मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का ऐसे उठायें लाभ, छात्राओं को होगा खास फायदा
 

 

चंदौली जिले के सर्वोदय इंटर कालेज अरंगी में अध्ययनरत छात्रों को उनके खाते में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला के तहत राशि भेजी जाएगी। इसके लिए विद्यालय में छात्राओं का फार्म भरकर योजना का दिया जाएगा। ताकि छात्राओं को शिक्षा में होने वाले खर्च में अभिभावकों को सहूलियत मिल सके।


इस सम्बन्ध में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कृष्णकांत तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला हेतु आवेदन पत्र भरने की तिथि 20 अगस्त तक है। इस योजना में कक्षा 6 में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को 3000, कक्षा 10 उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को 7000, कक्षा 12 उत्तीर्ण होने पर 8000 उनके खाते में दिया जायेगा। उक्त योजना हेतु आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए योजना का लाभ अधिकतम एक परिवार को दो लड़कियां उठा सकती हैं। तथा परिवार की वार्षिक आय तीन लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। जुड़वा बेटियां होने पर परिवार की दो जुड़वा बेटियां व एक बेटी लाभ उठा सकती है। 


ज्ज्प को बता दें कि इस योजना में आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, अधिवास प्रमाण पत्र, बैंक एकाउंट, विवरण अभिभावक पहचान पत्र तथा निवास पता संलग्न करना अनिवार्य है।