नवरात्र के दूसरे दिन CM कर सकते हैं मेडिकल कॉलेज का औपचारिक शिलान्यास, जोरों पर चर्चा
 

 

चंदौली जिले में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज के औपचारिक शिलान्यास की तिथि की घोषणा होने की संभावना बहुत तेज हो गई है, जिसको लेकर इस समय जनपद में तैयारियां भी जोर शोर से चल रही हैं।  यह माना जा रहा है कि नवरात्र के दूसरे दिन योगी का आगमन हो सकता है।भाजपा के सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी स्वीकृति दे दी है,लेकिन प्रोटोकॉल आना बाकी है।


 बताते चलें कि चंदौली जिले के मेडिकल कॉलेज का औपचारिक शिलान्यास करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन नवरात्र के दूसरे दिन 8 अक्टूबर की होने की संभावना जताई जा रही है ।  इसको लेकर पुलिस विभाग द्वारा अब तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं और बैरिकेडिंग तथा रिहर्सल की भी कार्य शुरू हो गया है । 


यह माना जा रहा है कि नवरात्रि के पावन पर्व में मेडिकल कॉलेज की औपचारिक शिलान्यास की कार्रवाई की जाएगी, लेकिन अभी तक इसकी अधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की गई है।