नौगढ़ के गौ आश्रय स्थल की गायों को ठंड से बचाने के लिए पहनाया जाएगा काउ कोट

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में जिलाधिकारी नवनीत सिंह के निर्देश पर गौ आश्रय स्थल चकचोइयां के गोवंशों को काउ कोट पहनाया जाएगा। इसके अलावा आश्रय स्थल को मोटी पॉलिथीन या तिरपाल से कवर किए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। चकरघट्टा के पशु चिकित्साधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि जूट के बोरे को
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में जिलाधिकारी नवनीत सिंह के निर्देश पर गौ आश्रय स्थल चकचोइयां के गोवंशों को काउ कोट पहनाया जाएगा। इसके अलावा आश्रय स्थल को मोटी पॉलिथीन या तिरपाल से कवर किए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। चकरघट्टा के पशु चिकित्साधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि जूट के बोरे को एक दूसरे से जोड़कर गोवंश को पहनाने के लिए काउ कोट बनाया जाएगा।

एडीओ पंचायत नौगढ़ प्रेमचंद्र ने (चंदौली समाचार) को बताया कि बेसहारा गोवंश को रखने के लिए यहां आश्रय स्थल में ग्राम पंचायत की ओर से चारा पानी का भी इंतजाम किया गया है। इनकी देखरेख के लिए बकायदा 3 शिफ्टों में सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है। गोवंश को ठंड से बचाने के लिए कम्बल भी ओढाया भी जाएगा।

काउ कोट बनाने के साथ ही आश्रय स्थल को तिरपाल से कवर कराने का काम ग्राम पंचायत मनरेगा के बजट से करेगी।