चंदौली में मुख्यमंत्री योगी के दौरे को लेकर जिलाधिकारी ने बांटी जिम्मेदारी और कहा....
 

चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक और संभावित दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने अपने स्तर से तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
 

 5 दिसंबर को चंदौली आ रहे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी के दौरे को लेकर तैयारी 

अफसर कर रहे मीटिंग व दौरे

चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक और संभावित दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने अपने स्तर से तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसके लिए एक ओर जहां मंडल स्तर के आला अधिकारी कार्यक्रम स्थल का दौरा कर रहे हैं, तो वहीं जिले स्तर के अधिकारी अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कार्यक्रम की योजना बना रहे हैं।

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 5 दिसंबर 2021 को जनपद चन्दौली के बाबा कीनाराम इण्टर कॉलेज रामगढ़, चहनियां में दौरे के कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए जिला अधिकारी संजीव सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गयी। बैठक में जिला अधिकारी ने हेलीपैड, दर्शन स्थल से जनसभा स्थल तक अधिकारियों को दिये गये उत्तरदायित्व का सकुशल निर्वहन करते हुए भ्रमण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया ताकि किसी स्थान पर किसी तरह की कोई कमी न रह जाए। सभी अफसरों को सख्त हिदायत देते हुए जिला अधिकारी ने समय से पहले सारी कमियों को दूर करने का फरमान सुना दिया है।

 आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 5 दिसंबर को चंदौली जिले में बाबा कीनाराम के परिसर के लिए घोषित योजना का शुभारंभ करने चंदौली जिले में आ रहे हैं। इसके लिए पिछले 5 दिनों से जिला प्रशासन मशक्कत कर रहा है और तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए दिन रात एक किए हुए है।