ऑपरेशन कायाकल्प योजना की समीक्षा में अफसरों ने बताया ताजा अपडेट, ऐसा है हाल
हुई मासिक समीक्षा मीटिंग
अफसरों ने दी जानकारी
चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में स्कूलों का कायाकल्प, सामुदायिक शौचालय निर्माण, पंचायत भवनों का निर्माण/पुनर्निर्माण की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में टायलिंग लगाने सहित स्वच्छ शौचालय, किचन सेड, हैंडवास यूनिट, रनिंग वाटर, बाउंड्री वाल, विद्युत संयोजन सहित निर्धारित कार्यों की प्रगति असंतोषजनक पाई गई। इस पर जिलाधिकारी द्वारा गहरी नाराजगी जाहिर की गई। जिला पंचायत राज अधिकारी सहित खंड विकास अधिकारी तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत को तेजी से कार्य पूर्ण कराने के कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि साप्ताहिक समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति परिलक्षित होनी चाहिए। अन्यथा कार्रवाई सुनिश्चित होगी।
जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पूर्ण हो चुके कार्यो का सत्यापन कराएं तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक के दौरान डीपीआरओ ने बताया कि जनपद में 734 लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 588 सामुदायिक शौचालय पूर्ण हो चुके हैं, जिसमें से 506 सामुदायिक शौचालयों को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को हैंडओवर किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने शेष पूर्ण सामुदायिक शौचालयों के संचालन के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अविलंब हैंड ओवर करने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन अवशेष सामुदायिक शौचालयों को अतिरिक्त प्रयास कर तेजी से पूर्ण करा लेने के निर्देश दिए। लक्ष्य के सापेक्ष पंचायत भवनों के निर्माण की प्रगति धीमी पाई गई । जिलाधिकारी द्वारा बेहद नाराजगी व्यक्त की गई।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि विवाद रहित निर्माणाधीन पंचायत भवनों का निर्माण शीघ्र पूर्ण करा लिया जाए। बार-बार निर्देश के बावजूद प्रगति संतोषजनक नहीं है। अगली समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति नहीं मिली तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित होगी। जीर्णोद्धार एवं मरम्मत योग्य पंचायत भवनों का कार्य भी त्वरित गति से करा कर पूर्ण कर लिया जाए। विवाद रहित पंचायत भवनों सामुदायिक शौचालयों को अभिलंब पूर्ण करा लिया जाए। आगे इसमें कोई लापरवाही नही होनी चाहिए। निर्माण कार्यों की कार्य प्रारंभ के पूर्व तथा पूर्ण होने के उपरांत की फोटोग्राफ्स अवश्य प्रस्तुत की जाए।
इस दौरान बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक पीडी डीआरडीए, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त एडीओ पंचायत, कार्यदाई संस्था के अभियंताओं सहित अन्य विभागीय अधिकारी गण उपस्थित थे।