DM-SP ने अपने अपने मातहतों को बताए चुनावी तैयारियों से संबंधित काम, कब क्या और कैसे करें
 

चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में आगामी चुनाव को देखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
 

आगामी चुनाव के लिए साहब ने की मीटिंग

सबको सौंप दिए कई जरूरी काम..आप भी जान लीजिए

चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में आगामी चुनाव को देखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने वार्नरेबुल मैपिंग, क्रिटिकल मतदेय स्थल, सीपीएमएफ की तैनाती, जनपद द्वारा निर्गत समस्त पंजीकृत शस्त्रों का सत्यापन सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी।

 जिलाधिकारी ने बताया कि सभी लोग को दी जाने वाली जिम्मेदारी का ठीक तरीके से निर्वहन करेंगे और जिले में जितने भी शस्त्र धारक हैं, उनके शस्त्र समय से जमा करवा लें। साथ ही सत्यापन के दौरान विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में इंगित अपराधियों यथा फरार, घोषित भगोड़े आदि श्रेणी के व्यक्तियों की विस्तृत सूचना आप लोग अपने पास उपलब्ध करा लें।

 इसी क्रम में जनपद में अवस्थित सभी शस्त्र की दुकानों का भौतिक सत्यापन दिनांक 20 दिसंबर तक पूर्ण कर लें। इस दौरान यदि किसी दुकान के परिप्रेक्ष्य में कोई अनियमितता पायी जाती है तो नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाय। 

जिलाधिकारी ने  बैठक में उपस्थित लोगों को अवगत कराया कि जनपद चन्दौली से सटे जिले के साथ बिहार प्रदेश भी है, इसलिए आप लोग सतर्क रहें कि किसी भी हालत में बाहर से बनी शराब जिले में आने न पाए और बार्डर एरिया में देखें कि किस दुकान से अधिक शराब की बिक्री हो रही है। अगर ऐसा कुछ मिलता है तो उसके हिसाब से अपना कार्य करें। साथ ही जिले में अवैध शराब क़त्तई निर्मित न होने पाए। 

बैठक में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा सुरक्षा की दृष्टिगत सभी अदेश निर्देश दिये गये तथा जिस जगह पर बैरियर लगाये जाने हैं, उसको चिन्हित कर लें। बैठक में अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।