अब चोरी छिपे नहीं खुलेआम खेला जा रहा है जुआ, जुटते हैं दर्जनों लोग

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में लॉकडाउन में जुआ अब चोरी छिपे नहीं खुलेआम खेला जा रहा है। कहा जा रहा है कि कुछ बड़ी बाजारों के कस्बे व चर्चित गांवों में जुआ खेलने वालों की चांदी कट रही है। सोशल डिस्टेंसिंग की ऐसी की तैसी करने के लिए हर जगह अलग अलग घर परिवारों के लोग चार
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में लॉकडाउन में जुआ अब चोरी छिपे नहीं खुलेआम खेला जा रहा है। कहा जा रहा है कि कुछ बड़ी बाजारों के कस्बे व चर्चित गांवों में जुआ खेलने वालों की चांदी कट रही है। सोशल डिस्टेंसिंग की ऐसी की तैसी करने के लिए हर जगह अलग अलग घर परिवारों के लोग चार से लेकर 10-15  की संख्या में जुटते रहते हैं।

कहा जा रहा है कि हर जगह जुए के फड़ सुबह ही सज जाते है। ताश के पत्तों पर हजारों के दांव लगा लोग भाग्य आजमा रहे हैं। कहीं ताश के पत्तों पर पपलू तो कहीं किट के नए-नए नाम से जुआ के फड़ सज रहे है। इसमें युवा जुए के नाम पर ही कमाई करने का मोह पाल कर हजारों का वारा न्यारा करते हैं।

यह भी कहा जा रहा है कि पहले पुलिस का नाम सुनते ही जुआरी फड़ छोड़ कर भाग खड़े होते थे। लेकिन उनकी अंजरूनी सेटिंग से बदले समय में अब बदले तरीके से काम चल रहा है। पुलिस आने की सूचना पर लोग हट बढ़ जाते हैं और उनके जाते ही फिर से जुआरियों की महफिल सज जाती है।