अपराधियों के डर से बंद होने लगे ग्राहक सेवा केंद्र, संचालकों ने लिखा- पुलिस कुछ नहीं करती है
चंदौली जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं भी घटती जा रही हैं। दिनदहाड़े हत्या और लूट जैसी वारदात हो रही है। शुक्रवार सुबह सदर कोतवाली क्षेत्र के फगुईया गांव में संचालित एक बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र(मिनी बैंक) के कर्मी से नकदी से भरा बैग लूटने में असफल बदमाशों में उसके पेट में गोली मार दी। घटना के बाद बेखौफ बदमाश पिस्टल को हवा में लहराते हुए बाइक से भाग निकले। घटना के बाद से जिले के ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों में नाराजगी व्याप्त है।
आरोप है कि पुलिस उनके प्रतिष्ठान की सुरक्षा करने में अनदेखी कर रही है। ऐसे में संचालकों ने प्रतिष्ठान का शटर डाउन करने के साथ बाहर पुलिस की नाकामियों को बखान करने वाला पोस्टर लगाकर विरोध प्रकट किया। शटर पर लगाए नोटिस में लिखा है- अपराधियों के डर से अपना सेंटर बंद कर रहा हूं। पुलिस कुछ नहीं कर रही है।
इस घटना से पहले 25 मई को धानापुर में ग्राहक सेवा केंद्र से तीन लाख रुपये की लूट हुई थी। वहीं मई के पहले हफ्ते में ही सकलडीहा में 25 हजार रुपये की की लूट हुई थी। शुक्रवार की घटना के बाद से मिनी बैंक संचालकों में और दहशत फ़ैल गयी है। जिसके कारण लोग ग्राहक सेवा केंद्र संचालक शटर डाउन कर लिख रहे है कि पुलिस कुछ नहीं करती है।