पुलिस हिरासत में पहुंचते ही खुलने लगी कहानी, बताया कैसे हत्या करके ठिकाने लगायी लाश
ऐसे खुली अनीता के जीजा सुरेंद्र की प्रेम कहानी
प्रेमी के साथ मिलकर पहले दिया जहर
फिर दुपट्टे से कस दिया गला
हत्या करके चैन से घर में पड़ी रही बेवफा बीवी
सूत्रों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि प्रेमी से मिलने में रोड़ा बन रहे पति को प्रेमी के साथ मिलकर पहले कोल्ड ड्रिंक में जहर दिया, फिर दुपट्टे से गला कसकर पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद समीपवर्ती जिला चंदौली के अलीनगर थाना इलाके के बिलारीडीह में लाश को ले जाकर नाले में फेंक दिया। घटना का खुलासा होने के बाद लोगों ने दांतो तले उंगली दबा ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के सूत्रों का कहना है कि लंका थाना क्षेत्र के सीर गोवर्धनपुर के रहने वाले अनिल यादव (33 वर्ष) की पत्नी अनीता का संबंध अपने जीजा व प्रेमी सुरेंद्र यादव उर्फ नंदू के साथ चल रहा था। वह भदोही जिले के जयरामपुर, औराई इलाके का रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि अनीता ने भदोही के रहने वाले जीजा व प्रेमी के साथ मिलकर कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर जहर दे दिया । इसके बाद दुपट्टे से गला कसकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को अंजाम देने के लिए जीजा सुरेन्द्र वैगनआर गाड़ी लेकर टेंगरा मोड़ पर मौजूद था। बातचीत के दौरान अनीता ने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पति अनिल को दे दिया। अनिल जहर का असर होते ही बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद वैगनआर कार के भीतर ही अनिल की गला कस पत्नी ने अपने दुपट्टे से प्रेमी के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया और उसकी बॉडी को चंदौली जिले में हाईवे के किनारे ले जाकर अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलारीडीह के नाले में फेंक दिया और चुपचाप वापस लौट गए।
इसके बाद सुरेंद्र अनीता को अपनी वैगनआर गाड़ी से उसके घर छोड़कर चला गया। पति की हत्या करके बड़े आराम से घर के भीतर अनीता रह रही थी, जैसे उसे कुछ पता ही न हो।
इसे भी पढ़े .....जीजा और साली के अवैध संबंध में पति बन रहा था अड़चन, दोनों ने मिलकर कर दी हत्या
आपको बता दें कि सीर गोवर्धनपुर के रहने वाले अनिल यादव अपने गांव में स्थित एक निजी अस्पताल में केयरटेकर की नौकरी कर परिवार का पालन करता था। उसके दो बच्चे खुशी और प्रियांशु भी हैं। अनीता बीते 10 जून को अपने मायके बबुरी थाना क्षेत्र के गौरी गांव गई थी। विदाई कराने के लिए अनिल 16 जून को ससुराल गया। पत्नी का विदाई करा कर ऑटो से घर आया था।
बताया जा रहा है कि इसके बाद से ही अनिल यादव गायब हो गया। हत्या वाले दिन 8:30 बजे रात में पत्नी घर पहुंची और परिजनों को बताया की अनिल उसे छोड़कर कहीं चला गया। काफी खोजबीन होने के बाद भी अनिल का कहीं पता नहीं चला। थक हार कर 19 जून को अनिल के भाई दीपक की तहरीर पर लंका थाने में गुमशुदगी पुलिस ने दर्ज किया।मामले की जांच में क्राइम ब्रांच की टीम लगाई गई तो मामला खुलकर सामने आने लगा।