क्या आप IPS प्रवीण कुमार की इस कला को जानते हैं…!

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में अपनी पहली पोस्टिंग के समय SP चंदौली रहे प्रवीण कुमार की कार्यशैली से पहुत सारे लोग परिचित होंगे पर उनकी इस कला को शायद कम लोग ही जानते होंगे। भले हि इनकी छवि एक सख्त पुलिस की रही हो पर वह भी काफी इमोशनल हैं। उत्तर प्रदेश की मेरठ रेंज में आईजी
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में अपनी पहली पोस्टिंग के समय SP चंदौली रहे प्रवीण कुमार की कार्यशैली से पहुत सारे लोग परिचित होंगे पर उनकी इस कला को शायद कम लोग ही जानते होंगे।

भले हि इनकी छवि एक सख्त पुलिस की रही हो पर वह भी काफी इमोशनल हैं। उत्तर प्रदेश की मेरठ रेंज में आईजी जोन के पद तैनात IPS अधिकारी प्रवीण कुमार ने कोरोना के कठिन समय में काफी मोटीवेशनल काम भी कर रहे हैं।

प्रवीण कुमार अपनी फोर्स को मोटिवेट करने के लिए आधिकारिक तौर पर तो हर संभव कार्य कर ही रहे हैं। इसके साथ ही अपने ट्विटर हैंडल पर भी कई पंक्तियों में अपने भाव उड़ेला करते हैं। इन्हें देखकर लगेगा कि वह किस कदर लोगों के साथ साथ पुलिस की हौसला अफजाई कर रहे हैं…

जहर फिज़ाओं में, पर बद्गुमानी बाकी है
सड़क पे चलने के, उसके शौक बाकी हैं
वो परों को जख्मी करता रहे, करने दो
हम मुतमईन हैं,अभी हौसले बाकी हैं
अब काहे का वायरस, और काहे का रस कोई
हमे तो रोज नये इम्तिहां बाकी हैं
तुम अपने किट, अपने मास्क की तलाश करो
हम निपट लेंगे, हम तो खाकी हैं!

6 अप्रैल का ट्वीट