चंदौली में न्यायप्रियता की मिसाल बने जुगल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, जानिए कैसी है इनकी कार्यशैलियां
चंदौली में तैनात दो SDM न्यायप्रियता की बने मिसाल
चंदौली जिले में ऐसे अधिकारी बहुत कम देखने को मिलते हैं जो कि आम जनता की समस्याओं का पूरी तरह से निराकरण कर सकें। जिससे उन्हें आगे किसी भी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़ सके और उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो सके। कुछ अधिकारियों को तो अपने समय का खुद ही ख्याल नहीं रहता और वह लेट लतीफी करके अपने आफिस पर पहुंचते हैं लेकिन कुछ जिले के अधिकारी अपनी कार्यशैलीयों के बल पर जिले की शोभा बनाए रखे हैं।
जी हां हम बात कर रहे हैं चंदौली जिले में तैनात दो ज्वाइंट मजिस्ट्रेटों की। जो कि वर्तमान समय में न्याय प्रियता कि मिसाल बन चुके हैं। जिसमें चकिया उप जिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा और मुगलसराय तहसील क्षेत्र की उप जिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राम्या आर शामिल है । इन दोनों अधिकारियों ने मिलकर स्वच्छ छवि सही निर्णय एवं न्याय के प्रति निष्पक्षता को लेकर वर्तमान समय में चर्चाओं में बने हैं।
आपको बताते चलें कि इन दोनों अधिकारियों ने अभियान चलाकर शासन के निर्देश पर सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों को वहां से खदेड़ कर और अतिक्रमण मुक्त कराकर सरकार को करोड़ों रुपए का फायदा कराने का काम किया है और इन दोनों अधिकारियों की सबसे बड़ी बखूबी तो यह है कि किसी की समस्याओं को लेकर मौके पर पहुंच कर उसकी जांच पड़ताल कर तत्काल उसका निराकरण करवाते रहे हैं। जो कि अपनी कार्यशैलियों के बल पर एक अच्छे अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं।
इनके कार्यालय पहुंचने के पहले ही फरियादियों की लाइन लगी रहती है और फरियादी इनके कार्यालय में बैठने का इंतजार करते रहते हैं कि आखिरकार कब साहब आए और हम उनसे अपनी फरियाद लगा सके जिससे हम को न्याय मिल सके और वैसे भी अधिकारी ही है आम जनता की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए उनके कामों को तत्काल करते हैं और समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करते रहते हैं।