शमेशर रमरेपुर के शमशेर ने अनूप दिल्ली को दिया पटकनी, मनोज सिंह डब्लू रहे मौजूद
 

चंदौली जिले के कमालपुर कस्बा स्थित इमामबाड़ा पर शनिवार को दयाराम यादव के नेतृत्व में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सैयदराजा विधायक मनोज सिंह डब्लू ने 22 हजार की कुश्ती के पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती दंगल कराया
 

शमेशर रमरेपुर के शमशेर ने अनूप दिल्ली को दिया पटकनी

मनोज सिंह डब्लू रहे मौजूद

चंदौली जिले के कमालपुर कस्बा स्थित इमामबाड़ा पर शनिवार को दयाराम यादव के नेतृत्व में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सैयदराजा विधायक मनोज सिंह डब्लू ने 22 हजार की कुश्ती के पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती दंगल कराया। दंगल में नामी गिरामी पहलवानों ने अपने दांव पेंच का बेहतरीन प्रदर्शन किया। विराट कुश्ती दंगल में जनपद व अंतर्जनपदीय पहलवानों ने शिरकत किया था।


इस दंगल प्रतियोगिता में दीपक दीनदासपुर ने सोनू माटीगांव को, श्रीकेश देवकली ने लीवर कमालपुर को, विशाल बेलवानी ने सूरज धानापुर को,गुलजार बेलवानी ने अमन बभनियांव को,अंगद खोनपुर ने हिमांशु राने पुर को, राहुल रानेपुर ने मनीष गया सेठ को,अखिलेश बरंगा ने सत्यवीर पिपरी को, सोनू रानेपुर ने अजीत पगही को,लालू महाराजपुर ने अजीत खोनपुर को, दीपक दीनदासपुर ने इंद्रदेव पिपरपतिया को, मुलायम यादव हरधर जुड़ा ने डब्लू यादव सैयदराजा को पटकनी देकर जीत हासिल किया।वही शमशेर रमरेपुर व ओंकार अनूप दिल्ली के बीच 8 मिनट का रोमांचक कुश्ती हुआ।जिसमे शमेशर रमरेपुर ने अनूप दिल्ली को पटकनी देकर जीत हासिल किया। पहलवानों के दांव पेंच का बेहतरीन प्रदर्शन पर दंगल प्रेमियों ने ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सैयदराजा विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि युवा पीढ़ी को कुश्ती दंगल में रुचि लेनी चाहिए।कुश्ती हमारी पुरानी खेल है।इसे जीवंत करना युवा पीढ़ी की जिम्मेदारी है। 

इस मौके पर दयाराम यादव, मदन मोहन रस्तोगी, शंकर गुप्ता, अमरनाथ जायसवाल पीयूष यादव, मनोज अग्रहरि, संतोष कुमार, सोनू यादव, शिवजी वर्मा, जयनाथ यादव, राजू अग्रहरि, सीताराम वर्मा आदि रहे।कमेंटेटर अतहर अली व रेफरी की भूमिका मुन्नी यादव व सुनील अग्रहरि ने निभाई।