मैदान में मनोज सिंह W नौजवानों को कर रहे प्रोत्साहित, सेना में भर्ती कराने का दे रहे आश्वासन
 

 


चंदौली जिले के सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू द्वारा नौजवानों को होने वाली सेना भर्ती को लेकर एकजुट करने तथा सरकार से भर्ती कराने के लिए नौजवानों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है।


 बताते चलें कि सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू द्वारा अपनी सरकार के दौरान सेना भर्ती का सकुशल कार्यक्रम शहीद कैप्टन हीरा सिंह मैदान में 2015 में संपन्न हुआ था ।2015 के बाद चंदौली में सेना भर्ती ना होने के कारण नौजवानों में उत्साह की कमी थी और आने वाले दिनों में भर्ती की बातें होने के बाद अब भर्ती न होने की बात कही जाने पर ग्राउंड में पहुंच कर सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू ने नौजवानों को भर्ती कराने का भरोसा देते हुए उन्हें तैयारी करने का आश्वासन दिया ।


इस दौरान मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि बहुत जल्द ही ऐसे नौजवानों को एक जगह बुलाकर भर्ती के संबंध में चर्चा की जाएगी । जिसके लिए जनपद के सारे नौजवान की लड़ाई अब मनोज सिंह लड़ने के लिए तैयार है। चाहे उससे राज्य सरकार से इन जवानों के हक के लिए लड़ना पड़े या केंद्र सरकार से उसके लिए मनोज सिंह डब्लू सभी नौजवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करेगा।