गांव की हालत पर गरीब महिला के आंख में आए आंसू, सपा नेता ने भी पैर छूकर मांगा आशीर्वाद
बूढ़ी महिला की आंख में आंसू देख मनोज सिंह ने खायी मां की सौगंध
फिर गांव के सामने किया बहुत बड़ा वायदा
उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव में इमोशन भी दिखाई देने लगा है। गांव के विकास के लिए पुरुषों से अधिक महिलाएं भी संवेदनशील बनकर नेताओं को झकझोरने का काम कर रही हैं। कुछ ऐसा ही काम आज चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक के एक गांव में देखने को मिला, जहां एक बूढ़ी महिला ने समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू से जमकर शिकायत की और इस दौरान गांव की हालत पर उसकी आंखों से आंसू निकल आए। इस मौके पर पूर्व विधायक ने शपथ लेकर विकास कार्य कराने का आश्वासन भी दिया।
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान नेता आजकल गांव-गांव जनसंपर्क कर रहे हैं और लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं के निराकरण के बारे में तरह-तरह के वायदे कर रहे हैं। कुछ इसी तरह वाकया आज सैयदराजा विधानसभा के बरहनी ब्लॉक के खुरहट गांव में देखने को मिला, जब एक गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान एक महिला अपने गांव की समस्या को लेकर रोने लगी।
गांव की 65 साल की बनवासी देवी का कहना था कि गांव के विकास के लिए चाची-चाची कहकर तरह-तरह के वादे किए गए थे और नेताओं ने विकास के बहुत अधिक सपने दिखाए थे, लेकिन चुनाव जीतने के बाद ना तो गांव के लोग याद आए.. न ही उनकी चाची। इस दौरान महिला की आंखों में आंसू देख कर पूर्व विधायक भी भावुक हो गए और उन्होंने अपने मां की सौगंध खाकर कहा कि विधायक बनने पर उसकी आंखों के आंसू व्यर्थ नहीं जाएंगे और गांव का विकास होगा। गांव में बहुत बड़ा फर्क दिखेगा।
इस दौरान उनके साथ पारसनाथ बिन्द, विश्वनाथ कवि, किशन कुमार, लल्लन बिन्द, मंसूर अंसारी, अखिलेश सिंह, राजू सिंह, सुनील यादव, शोलु सिंह, राहुल मौर्या, सोनू सिंह, अमित उपाध्याय, राम जी सिंह, रिंकज सिंह, गणेश गुप्ता, सुबाष यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे।