अलीनगर थाने में त्योहार पर सुरक्षा के लिए विभिन्न लोगों के साथ पुलिस की मीटिंग
चंदौली जिले के अलीनगर थाना परिसर में सोमवार को दीपावली के मद्देनजर व्यापारियों, सर्राफा व्यवसायियों, बैंक मित्रों, बैंक माइक्रो फाइनेंसरो की बैठक आयोजित की गई। इसमें सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रत्येक दुकानदारों वह प्रतिष्ठानों पर सीसी कैमरा लगाने वह कैश काउंटर पर सुरक्षा की व्यवस्था करने से संबंधित निर्देश दिया गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिष्ठानों की लापरवाही के कारण आए दिन कोई न कोई घटनाएं होती रहती है। इसकी सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक प्रतिष्ठानों पर सीसी कैमरा अच्छे क्वालिटी का लगाना बहुत ही जरूरी है। स्टर वाले बैंकों पर चैनल लगाना बहुत जरूरी है। जिसमें सीकड का व्यवस्था कर एक बार में एक ही व्यक्ति का आवागमन करना सुनिश्चित हो। कैश काउंटर के पास सुरक्षा की व्यवस्था होना बहुत ही जरूरी है। उसमें एक खिड़की नुमा खुला होना चाहिए । जिससे लेनदेन किया जा सके, वह भी ऊंचाई पर होना बहुत ही जरूरी है। इसके साथ ही किसी प्रकार की घटना होने व घटना की संभावना होने पर पुलिस को तत्काल सूचित करना चाहिए ।
इस मौके पर एसएसआई रमेश यादव, कांस्टेबल सुनील सिंह, रामनिवास यादव, रवि शंकर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।