विधायक सुशील सिंह का चुनाव प्रचार पकड़ने लगा जोर, सैयदराजा विधानसभा में दिखा जोश

चंदौली जिले के धानापुर बाजार में रविवार को दोपहर में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने भ्रमण कर लोगों से जनसंपर्क किया और भाजपा सरकार व अपने के लिए वोट मांगे।
 

 

विधायक सुशील सिंह का चुनाव प्रचार पकड़ने लगा जोर

सैयदराजा विधानसभा में दिखा जोश

चंदौली जिले के धानापुर बाजार में रविवार को दोपहर में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने भ्रमण कर लोगों से जनसंपर्क किया और भाजपा सरकार व अपने के लिए वोट मांगे।
 

बताते चलें कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा लगातार क्षेत्रों में भ्रमण करने और क्षेत्र की समस्याओं को सुनने के बाद उसका निराकरण करने का कार्य किया जा रहा है । जिस के क्रम में आज दोपहर में  सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा  धानापुर बाजार में भ्रमण कर एक-एक दुकानदारों से उनका हालचाल पूछने तथा उनकी समस्याओं को सुनने का काम किया।
 

वहीं दुकानदारों ने इस छवि को देखकर उनके पास जो भी चीजें होती थी उसको लेकर उनका स्वागत करते रहे।  परचून की दुकान के लोगों द्वारा किशमिश और काजू खिलाकर स्वागत किया गया । वहीं पान के दुकान पर इलायची और पान खिला कर उनका स्वागत क्रम जारी रहा। लोगों ने फिर भरोसा दिलाया कि भाजपा की ही सरकार बनेगी और सैयद राजा के विधायक के रुप में सुशील सिंह फिर दूसरी बार विधायक बनकर क्षेत्र के रुके हुए कार्यों को पूरा करने का कार्य करेंगे।  


इस पर सैयदराजा विधायक ने सभी की मनसा को पूर्ण करने का भरोसा भी दिया है ।