BJP विधायक को जब खुद देना पड़ा अपना परिचय, राह चलती महिला ने पहचानने से किया इनकार!
मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल का दिलचस्प वाकया
बबुरी धरौली मार्ग का 34 लाख में निर्माण
राह चलते लोगों को बांटी गई मिठाई
विधायक ने खुद बताया अपना नाम और पद
स्थानीय जनता के हाथों कराया सड़क लोकार्पण
चंदौली जिले से एक बेहद दिलचस्प और मानवीय संवेदनाओं से भरी खबर सामने आई है। अक्सर राजनीति में बड़े नेताओं के साथ समर्थकों का भारी हुजूम और सुरक्षा का तामझाम देखने को मिलता है, लेकिन मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक रमेश जायसवाल के साथ जो हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया। एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान ऐसी स्थिति बन गई कि विधायक जी को खुद सामने आकर अपना परिचय देना पड़ा, क्योंकि राह चलती एक महिला उन्हें पहचान नहीं पा रही थी।
34 लाख की लागत से बनी सड़क का लोकार्पण
मामला मुगलसराय विधानसभा के बबुरी धरौली मार्ग का है। काफी समय से स्थानीय लोग इस खराब सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे थे। जनभावनाओं को देखते हुए विधायक रमेश जायसवाल ने इस सड़क का निर्माण कार्य प्राथमिकता पर कराया। रविवार को इस नवनिर्मित मार्ग का लोकार्पण किया गया, जिसकी कुल लागत लगभग 34 लाख 69 हजार रुपये बताई जा रही है। विधायक ने इस मौके पर किसी भव्य तामझाम के बजाय स्थानीय जनता को ही 'देवतुल्य' मानते हुए उनके हाथों से उद्घाटन कराया।
मिठाई बांटते समय उलझन में पड़ी महिला
सड़क के लोकार्पण के बाद और शिलापट्ट के पास फोटो खिंचवाने के पश्चात विधायक रमेश जायसवाल ने अपनी खुशी साझा करने का अनोखा तरीका निकाला। उन्होंने सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को मिठाई के डिब्बे बांटना शुरू किया। इसी दौरान वहां से मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक पति-पत्नी गुजरे। विधायक ने जब उन्हें रोककर मिठाई का डिब्बा थमाया, तो महिला के चेहरे पर अविश्वास और आश्चर्य के भाव थे। महिला यह समझ ही नहीं पा रही थी कि आखिर यह अनजान व्यक्ति उन्हें बीच रास्ते में मिठाई क्यों दे रहा है।
"मैं हूँ आपका विधायक": परिचय देने की आई नौबत
महिला की उलझन को देखते हुए रमेश जायसवाल ने बिना किसी हिचकिचाहट के मुस्कुराते हुए अपना परिचय दिया। उन्होंने महिला को बताया कि वह इस क्षेत्र के विधायक हैं और उनका नाम रमेश जायसवाल है। उन्होंने आगे कहा कि वह क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए समर्पित हैं और आज इस नई सड़क के बनने की खुशी में वह जनता का मुंह मीठा करा रहे हैं। विधायक की इस सादगी और सीधे संवाद को देखकर वहां मौजूद लोग भी चर्चा करने लगे कि कभी-कभी जनप्रतिनिधियों को भी जमीन पर उतरकर खुद को जनता से जोड़ना पड़ता है।
सोशल मीडिया पर साझा की खुशी
विधायक ने इस पूरे घटनाक्रम और लोकार्पण की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी साझा किया है। उन्होंने लिखा कि जनता इस सड़क के निर्माण से बेहद संतुष्ट दिखी क्योंकि यह उनकी पुरानी मांग थी। उन्होंने जोर देकर कहा कि भले ही शिलापट्ट पर उनका नाम लिखा हो, लेकिन असली श्रेय क्षेत्र की जनता को जाता है जिनके हाथों से उन्होंने इस कार्य का श्रीगणेश कराया। यह घटना अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।