ठेकेदार के लापरवाही से अधिकारी व ग्रामीण झेल रहे हैं समस्याएं
 

 


चंदौली जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के पास ठेकेदार द्वारा लापरवाही किए जाने के कारण जाने वाले मुख्य मार्ग पर अधिकारियों एवं ग्रामीणों को समस्याएं झेलनी पड़ रही है।


 बताते चलें कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के लिए जाने वाले कृषि विज्ञान केंद्र के बगल से मसूरी वाले मार्ग को बनाने का कार्य किया जा रहा है ।जिस पर यह कार्य लगभग 15 दिन से लगाया गया है लेकिन इस कार्य में सही से कार्य न किए जाने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । वही अधिकारी एवं अन्य लोगों को जाने में बड़ी मुश्किल होती है जिससे लोग प्रतिदिन परेशानी का सामना कर रहे हैं। वहीं ठेकेदार द्वारा इस कार्य में लापरवाही तथा अच्छे किस्म के मटेरियल का प्रयोग न किए जाने का भी मामला सामने आया है ।

अब देखना है कि इस कार्य को कराने वाली कार्यदाई संस्था इस मामले पर किस प्रकार का एक्शन लेती है।