प्री प्राथमिक के बच्चों को पढ़ाने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
 

ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय ईसीसीई  क्रियान्वयन कार्यशाला का बरहनी खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बगही प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रांगण में आंगनबाड़ी एवं प्राथमिक शिक्षकों की कार्यशाला का आयोजन किया गया।
 

एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

प्री प्राथमिक के बच्चों को पढ़ाने पर हुई चर्चा 

चंदौली जिले के ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय ईसीसीई  क्रियान्वयन कार्यशाला का बरहनी खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बगही प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रांगण में आंगनबाड़ी एवं प्राथमिक शिक्षकों की कार्यशाला का आयोजन किया गया।


बताते चलें कि प्री प्राथमिक बच्चों को पढ़ाने के लिए आंगनवाड़ी  कार्यकर्ताओं तथा कक्षा 1 के अध्यापकों की एक दिवसीय बरहनी ब्लॉक क्षेत्र के ईसीसीई कार्यशाला का आयोजन किया गया।  जिसमें ब्लाक के सभी आंगनबाड़ी एवं प्राथमिक विद्यालय कक्षा 1 के अध्यापकों ने भाग लिया । वहीं उनके द्वारा छोटे बच्चों को पढ़ाने के लिए किस प्रकार की विधि अपनाई जाए इसका भी जानकारी सभी को कार्यशाला के माध्यम से दी गई तथा उन्हें अच्छी शिक्षा प्रदान करने तथा अच्छी शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा था और प्रशिक्षकों द्वारा सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बुलाकर उनके प्रशिक्षण के अनुरूप उनसे जवाब सवाल भी किया। 


पूछा गया कि छोटे बच्चों को पढ़ाने में किस प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है और उसे किस प्रकार दूर किया जाए।  वहीं प्राथमिक विद्यालय कक्षा 1 के अध्यापकों को भी उन्हें अपने अनुभव बताने तथा किस प्रकार से बच्चों को शिक्षा के प्रति अग्रसर किया जाए इसके भी गुण बताइ गई।  इस कार्यशाला की शुरुआत बरहनी खंड शिक्षा अधिकारी कन्हैया लाल द्वारा की गई। 


 वहीं सदर सीडीपीओ राम प्रकाश मौर्या, सुधाकर सिंह, पवन पाल, संजय यादव, विक्रांत चौहान, प्रशांत सिंह, आशीष दुबे, श्रीकांत सहित अन्य प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ती कार्यशाला में मौजूद रहे।