छठ पूजा के पर्व पर अपने लोगों की देखें तस्वीरें, पल को बनाएं यादगार

तस्वीरें भेजने के लिए मोबाइल 8004401442 पर सेल्फी वह फोटो भेज सकते हैं।  लेकिन याद रहे यह सुविधा कल सुबह 10:00 बजे तक ही रहेगी । 

 

छठ पूजा के पर्व पर अपने लोगों की देखें तस्वीरें

पल को बनाएं यादगार

चंदौली जिले में छठ पूजा के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने एवं अपने परिजनों के साथ पूजा का लुफ्त उठाने वाले लोगों की पूजा स्थल की कुछ यादें इस प्रकार तस्वीर के रूप में हैं जिसे देखकर आप भी अपने परिजनों को दिखा सकते हैं और देख सकते हैं । 

आप को बता दें कि छठ पर्व के इस सुनहरे पल को यादगार बनाने के लिए चंदौली समाचार द्वारा एक मौका आप सभी को प्रदान किया जाता है । क्योंकि चंदौली समाचार के पाठकों की मांग पर छठ पूजा की चित्र वार तस्वीरें लगाई जा रही हैं।   जिन पाठकों के तस्वीरें तथा उनके रिश्तेदारों की तस्वीर छूट गई हैं तो ऐसे पाठक अपनी छठ पूजा की फोटो वह सेल्फी भेज कर अपने पल को यादगार बना सकते हैं । 

तस्वीरें भेजने के लिए मोबाइल 8004401442 पर सेल्फी वह फोटो भेज सकते हैं।  लेकिन याद रहे यह सुविधा कल सुबह 10:00 बजे तक ही रहेगी । 

देखे तस्वीरे..............