सेमेस्टर परीक्षाओं में हंडिया राजकीय पॉलीटेक्निक की छात्रा ई. ब्रतवती भारती ने किया टॉप
 

 


चंदौली जिले में प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से पालीटेक्निक सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाओं के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का परिणाम घोषित कर दिया। सेमेस्टर परीक्षाओं में हांडिया प्रयागराज राजकीय पालीटेक्निक की छात्रा ई. ब्रतवती भारती ने 78.66 प्रतिशत अंक हांसिल कर कालेज में टॉप किया है ।


आप को बता दें कि छात्रा जनपद चंदौली के चकिया तहसील अंतर्गत हेतिमपुर गांव की निवासी है, जो कड़ी मेहनत व लगन के साथ 3 वर्षों से दिन रात एक कर पढ़ाई कर रही थी। जिसका परिणाम आज सामने आया तो खुशी के मारे कोई ठिकाना नहीं रहा।


इस सम्बन्ध में छात्रा ई. ब्रतवती भारती ने बताया कि यह परिणाम मेरे माता पिता के प्रेरणा से ही सम्भव हो पाया है। इसका श्रेय मेरे गुरुजनों को भी जाता है जिन्होंने कोरोना वायरस जैसी महामारी और लॉकडाउन जैसी विषम परिस्थितियों में भी हमें ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा दी। मैं सभी लोगों की आभारी हूँ।