PRD दिवस के लिए हो रही है परेड की तैयारी, 11 दिसंबर को मनाया जाता है पीआरडी दिवस
पीआरडी दिवस के लिए पीआरडी के जवानों द्वारा परेड की तैयारी की जा रही है, ताकि पीआरडी दिवस पर अपनी कार्यकुशलता व कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दे सकें।
PRD दिवस के लिए हो रही है परेड की तैयारी
11 दिसंबर को मनाया जाता है पीआरडी दिवस
चंदौली जिला के कृषि विज्ञान केंद्र के ग्राउंड में पीआरडी दिवस के लिए पीआरडी के जवानों द्वारा परेड की तैयारी की जा रही है, ताकि पीआरडी दिवस पर अपनी कार्यकुशलता व कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दे सकें।
बताते चलें कि कृषि विज्ञान केंद्र के ग्राउंड में पीआरडी के जवानों द्वारा पीआरडी दिवस को यादगार बनाने के लिए एक बटालियन द्वारा तीन दिवसीय परेड किया जा रहा है। इस संबंध में टोली नायक ने बताया कि यह परेड पीआरडी दिवस की तैयारी के लिए की जा रही है। 11 दिसंबर को बनारस पुलिस लाइन में पीआरडी दिवस का आयोजन होना है।
पीआरडी दिवस के लिए 36 जवानों की टीम रिहल्सल कर रही है। इस टीम में महिला पुरुष दोनों सम्मिलित हैं। इन्हें पीआरडी दिवस के अवसर पर वाराणसी पुलिस लाइन में कार्यक्रम में भाग लेना है। इसलिए यह तैयारी की जा रही है।