मातृ वंदना योजना अभियान : पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को मिलेंगे पांच हजार
 

 

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में पहली बार मां बनने की खुशी अब दोगुनी होगी। शासन स्तर से माताओं को पहली बार माँ बनने पर पांच हजार रुपये अनुदान दिया जा रहा। मातृ शक्ति की वंदना के लिए शासन के निर्देश पर एक से सात सितंबर तक यह अभियान चलेगा। 


आप को बता दें कि गर्भवती महिलाओं के पोषण का ध्यान रखा जाएगा। उन्हें पौष्टिक आहार का सेवन व रहन-सहन सही रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को चिह्नित किया जाएगा। उनके खाते में तीन किस्तों में पांच हजार रुपये भेजे जाएंगे। अभियान को लेकर स्वास्थ्य के साथ ही अन्य विभागों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने के लिए शासन ने मातृत्व वंदना योजना शुरू की है। 


योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को पांच हजार रुपये तक प्रोत्साहन मिलेगा। ताकि महिलाएं अपने खान-पान व दवा-इलाज पर खर्च कर सकें। एक सप्ताह तक चलने वाले विशेष अभियान के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जगह-जगह गोष्ठी, स्वास्थ्य शिविर व अन्य कार्यक्रम होंगे। 

इस सम्बन्ध में डॉ. वीपी द्विवेदी सीएमओ ने बताया कि मातृ वंदना योजना के तहत एक से सात सितंबर तक अभियान चलेगा। इस दौरान गांव-गांव जाकर प्रसूताओं की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। वहीं उन्हें पौष्टिक आहार का सेवन व स्वास्थ्य की सही ढंग से देखभाल की सलाह दी जाएगी।