बेमौसम बरसात से चंदौली में धान व सब्जी की फसल को नुकसान की उम्मीद
 

चंदौली जिले में मंगलवार की शाम तेज बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, वहीं धान की अगेती फसल को भी भारी नुकसान होने की संभावना बढ़ गई है।
 

बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

फसल को भी भारी नुकसान होने की संभावना

किसानों की सब्जी की फसल को बारिश से नुकसान

चंदौली जिले में मंगलवार की शाम तेज बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, वहीं धान की अगेती फसल को भी भारी नुकसान होने की संभावना बढ़ गई है। कहा जा रही है कि इस बे मौसम बरसात से धान की कटाई तो प्रभावित होने के साथ साथ धान की बालियों को भी नुकसान होने की संभावना है। 

ग्रामीण इलाकों में देखा जा रहा है कि बारिस से सब्जी की फसल भी प्रभावित होगी। हालांकि जिन किसानों ने धान की बोआई देर से की है, फसल को फायदा होगा। 

जिले के मौसम विज्ञानियों के अनुमान के अनुसार आने वाले दिनों में भी बारिश के आसार हैं और तेज हवा चलने की संभावना है। इसलिए किसानों को खास सावधानी बरतनी चाहिए।

 मंगलवार की शाम होते होते जिले में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। लगभग आधे घंटे तक तेज बारिश से तापमान में जहां गिरावट आ गई, वहीं लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि तेज हवा के कारण कई स्थानों पर टीन शेड व छप्पर उड़ गए। बारिश से धान की अगेती फसल को नुकसान पहुंचा है। जो फसल पककर काटने के लिए तैयार हो गई थी। अब फसल की कटाई के लिए किसानों को और इंतजार करना पड़ेगा। 


जिले के कई इलाकों में किसानों की सब्जी की फसल को बारिश से नुकसान पहुंचा है। किसानों को सब्जी की फसल से पानी निकासी की व्यवस्था करनी होगी। बारिश से आलू की बोआई भी प्रभावित हुई है। उधर बारिश के कारण नगर सहित ग्रामीण इलाकों में कीचड़ व फिसलन से आमजन को परेशानी झेलनी पड़ी।

 कृषि मौसम विज्ञानी कृष्ण मुरारी पाण्डेय ने बताया कि आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है। इसलिए किसानों को कटाई व बुवाई के काम से बचना चाहिए। सब्जी के खेतों में जल निकासी की व्यवस्था कर लेनी चाहिए।