समाजवादी बाबा साहब वाहिनी के प्रदेश सचिव बने रामकृत एड
चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र में समाजवादी बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती द्वारा संगठन को मजबूत बनाने के लिए चकिया बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व में चकिया विधान सभा का चुनाव लड़ चुके रामकृत एड को प्रदेश सचिव बनाये जाने पर अधिवक्ताओं में हर्ष व्याप्त है।
आप को बता दें कि गुरुवार को चकिया बार भवन में अधिवक्ताओं ने स्वागगत समारोह का आयोजन किया। स्वागगत समारोह में रामकृत एड ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौपीं है उसे निभाने की हर सम्भव कोशिश करूंगा और पार्टी के विस्तार के लिए संगठन को मजबूत करूँगा। उन्होंने आगे कहा कि अधिवक्ताओं के मान-सम्मान में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
इस दौरान स्वागगत समारोह में मुख्य रूप से बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश तिवारी,सीनियर अधिवक्ता सुभाष मौर्या,पूर्व बार अध्यक्ष श्याम नारायण मौर्या,नारायण दास यादव,प्रदीप जायसवाल,रामकरन, शहाबुद्दीन,रामसुधार बाबूलाल,एलपी चौहान,रामचरित्र,अरविंद यादव,केशव शरण,विनोद कुमार,मनोज कुमार आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।