7 दिसंबर को सेवानिवृत्तकर्मी करेंगे धरना प्रदर्शन, अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की तैयारी
अखिल भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ, नई दिल्ली के आह्वान पर सात दिसंबर को दोपहर 12 से तीन बजे तक बिछिया धरना स्थल पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
7 दिसंबर को सेवानिवृत्तकर्मी करेंगे धरना प्रदर्शन
अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की तैयारी
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति की बैठक शाहकुटी स्थित कैंप कार्यालय में हुई। इसमें अखिल भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ, नई दिल्ली के आह्वान पर सात दिसंबर को दोपहर 12 से तीन बजे तक बिछिया धरना स्थल पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
बताते चलें कि अखिल भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ, नई दिल्ली के आह्वान पर सात दिसंबर को दोपहर 12 से तीन बजे तक बिछिया धरना स्थल पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है । सेवानिवृत्त कर्मियों से अधिक से अधिक संख्या में धरना स्थल पर पहुंचने की अपील की है ।
इस संबंध में संयोजक दीनानाथ शर्मा ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मी अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन आज तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। एक बार फिर से सेवानिवृत्त कर्मचारी बिछिया स्थित धरना स्थल के समीप प्रदर्शन करेंगे। अपराह्न तीन बजे के बाद प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा।