डूडा द्वारा कराया जा रहा है दलित बस्ती में सड़क का निर्माण
 

सैयदराजा नगर पंचायत के दलित बस्ती में इस समय जोर शोर से डूडा द्वारा कार्य कराया जा रहा है । वही लोगों में चर्चा है कि दलित वोटरों को लुभाने के लिए यह गुणवत्ता विहीन सड़क का निर्माण का निर्माण कराया जा रहा है ।
 

दलित बस्ती में इस समय जोर शोर से कराया जा रहा डूडा द्वारा कार्य

चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत के दलित बस्ती में इस समय जोर शोर से डूडा द्वारा कार्य कराया जा रहा है । वही लोगों में चर्चा है कि दलित वोटरों को लुभाने के लिए यह गुणवत्ता विहीन सड़क का निर्माण का निर्माण कराया जा रहा है ।  दलित वोटरों का भी यह कहना है कि जो चुनाव के समय मिल रहा है वह लेने में क्या बुराई है ।


बताते चलें कि सैयदराजा आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर एक दलित बस्ती में इस समय डूडा की तरफ से एक सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिस की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों में असंतोष भी है। वहीं कुछ नहीं मिल रहा है तो यही कार्य हो जाने में ही भलाई समझ रहे हैं। 

 वही नगर वासियों का यह भी कहना है कि डूडा के माध्यम से जो सड़क बन रही है । मानक कुछ और हैं  लेकिन केवल मात्र दो से तीन इंच मोटी गिट्टी से इन सड़क को पूर्ण करने का काम किया जा रहा है। जिससे वहां के लोगों में एक असंतोष भी देखने को मिल रहा है । 


कुछ लोगों द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि यह चुनाव के कारण सड़क बन रही है ताकि दलित वोटर इस सड़क को पाने के बाद कुछ लाभ जरूर पहुंचा सकते हैं। 


अब देखना है कि यह सड़क वहां की जनता की भलाई के लिए बनाई गई है या राजनीतिक लाभ पाने के लिए।