सैयदराजा जमानिया रोड पर सरकारी बस से चलवा दीजिए विधायक जी, 4 दशकों से बंद है सेवा
चंदौली जिले में अगर आप बरहनी, कंदवा या धीना इलाके के रहने वाले हैं, तो आपको याद होगा कि सैयदराजा जमानिया रोड पर 80 के दशक में सरकारी बसें चला करती थीं। यह बसें उस समय वाराणसी जनपद होने के बावजूद जमानिया से वाराणसी तक का सफर तय करती थीं। इतना ही नहीं इस सेवा की वजह से इस रूट के लोगों को काफी सहूलियत हुआ करती थी, लेकिन जनपद निर्माण के बाद इसके ऊपर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। स्थानीय जनप्रतिनिधि इसके बारे में उदासीन बने हुए हैं।
सैयदराजा जमानिया मार्ग पर परिवहन निगम की बसों का संचालन बंद होने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार सक्षम अधिकारियों से शिकायत की लेकिन समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि निजी वाहन सवारियों को भूसे की तरह ठूंस कर चलते हैं। इससे बराबर दुर्घटना का भय बना रहता है। इतना ही नहीं इनकी ओर से मनमाना किराया वसूल किया जाता है। इससे आए दिन तू तू मैं मैं की स्थिति बनी रहती है।
पुराने लोग बताते हैं कि सैयदराजा जमानिया मार्ग पर सन् 1983 से 85 तक परिवहन निगम की तीन बसें चलती थीं। उस समय वाराणसी जिला था। जमानिया गाजीपुर डिपो से वाराणसी के लिए सुबह छह बजे बस चलती थी जो दस बजे वाराणसी पहुंचा देती थी। लोगों का कहना है कि इस संदर्भ में अधिकारियों से कई बार बातचीत और स्थानीय प्रतिनिधियों को याद दिलाने के बाद यह समस्या कई बार समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रकाशित हुई तो 2016 में एक हफ्ते व 2017 में फरवरी माह में 15 दिनों तक वाराणसी से कंदवा के लिए बसों का संचालन किया गया, लेकिन वर्तमान में एक भी बस नहीं चल रही है।
इस इलाके में रहने वाले लोग चंदौली जिले के जिलाधिकारी के साथ-साथ स्थानीय विधायक सुशील सिंह से इस बात की मांग कर रहे हैं कि वह अपने स्तर से प्रयास करके इस रूट पर सरकारी बसों का संचालन सुनिश्चित कराएं, ताकि इस इलाके से जिला मुख्यालय या वाराणसी की तरफ आने जाने लोगों को सुविधा हो सके।