सपा नेता मुख्यमंत्री के सभा स्थल पर घेरने की बना रहे योजना, कई समस्याओं के संदर्भ में SDM को सौंपा ज्ञापन
सपा नेता मुख्यमंत्री के सभा स्थल पर घेरने की बना रहे योजना
कई समस्याओं के संदर्भ में SDM को सौंपा ज्ञापन
चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र मे क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर सपा कार्यकर्ता सीएम को पत्रक देने की तैयारी में हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को सपाइयों ने समस्याओं के संदर्भ में एसडीएम को पत्रक सौंपा है। इसके साथ ही चेताया कि समस्या का समाधान नहीं होने पर जिले की पूरी समाजवादी पार्टी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाएगी।
इस मौके पर सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि कैबिनेट मंत्री के गृहनगर में उड़ती धूल से लोग बीमार हो रहे है। क्षेत्र की अधिकांश सड़के गड्ढायुक्त है। सहकारी समितियों से खाद बीज गायब है। खुलेआम खाद की कालाबाजारी हो रही है।
सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि किसानों के धान खरीद के लिये सत्यापन में हीला हवाली की जा रही है। गेल कंपनी की ओर से सड़कों के नीचे पाइप लाइन बिछाई जा रही है। इसके लिए सड़क की पटरी पर गड्ढा खोदकर छोड़ दिया जा रहा है। उन्होंने बिजली कटौती बंद करने और क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं को तत्काल पशु आश्रय केंद्र भेजने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। समस्या का समाधान नही होने पर आवारा पशुओं और बर्बाद हो रही फसलों के साथ मुख्यमंत्री को पत्रक देने की चेतावनी दी।
इस मौके पर सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव, सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, हाजी जोखू सिद्दीकी, संतोष यादव, नफीस अहमद गुड्ड, अनिल सिंह यादव, पुत्तुल यादव, सिंटू यादव, सुरेन्द्र यादव, उदई चौहान, केशव राजभर, भोला यादव, शिवदयाल यादव, प्रदीप यादव, प्यारे पासवान, प्रभात यादव, मुन्नीलाल, गोविंद सोनकर मौजूद रहे।