ऐसी है जिले में समाधान दिवस की हालत, कहीं दो-चार तो कहीं एक मामले का भी हल नहीं
ऐसी है जिले में समाधान दिवस की हालत
समाधान दिवस में आए 260 फरियादी
केवल 11 प्रार्थना पत्रों का ही निस्तारण
चंदौली जिले की पांचों तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें तहसीलों पर पहुंचे कुल 260 फरियादियों ने फरियाद लगायी। लेकिन इसमें से केवल 11 प्रार्थना पत्रों का ही निस्तारण हो पाया। बाकी सारे प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए उनके निस्तारण का आदेश दे दिया गया।
कहा जा रहा है कि सभी तहसीलों में ज्यादातर मामले खाद की समस्या से संबंधित थे और मौके पर अधिकारियों ने किसानों को भरोसी दिलाया कि जल्द ही खाद की समस्या दूर हो जाएगी।
चकिया तहसील सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्ररेट प्रेम प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें विभन्नि मामलों के 50 प्रार्थना पत्र मिला। जिसमें दो प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें तहसीलदार आलोक कुमार, एसडीओ विद्युत अनिल सिंह, सीडीपीओ राकेश कुमार आदि रहे।
चंदौली की सदर तहसील में उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें 26 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई। जिसमें सिर्फ दो प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हुआ। इसमें सदर तहसीलदार विराट पांडेय, नायब तहसीलदार धु्रवेश कुमार आदि मौजूद रहे।
सकलडीहा तहसील में नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों के समस्या से रूबरू रहे। इस दौरान कुल 54 प्रार्थना पत्र में चार का मौके पर निस्तारण किया गया।
नक्सल प्रभावित नौगढ़ तहसील में उपजिलाधिकारी डा.अतुल गुप्ता की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस मे कुल 20 प्रार्थना पत्र पड़ा। इसमें 3 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हुआ। साथ ही समाधान दिवस में गायब रहने वाले अफसरों पर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी ने पत्र भी लिखा है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी गुलाबचंद राम की अध्यक्षता में तहसील सभागार में हुआ। इसमें कुल 60 प्रार्थना पत्र पड़े। जिनमें किसी भी प्रार्थना पत्र का निस्तारण नहीं हुआ। सभी प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंप दिया गया। ज्यादातर मामले शौचालय, पेंशन, आवास, राजस्व आदि से सम्बंधित रहे। इस मौके पर तहसीलदार सतीश कुमार, नायब तहसीलदार सुनील सिंह, बीडीओ ज्वाला प्रसाद, शैलेंद्र शंकर सिंह, विनोद पांडेय, फारूक, सियाराम, विनय कुमार, आशीष मौर्य, जुनैद आदि मौजूद रहे।