हर्षोल्लास के साथ जिलाधिकारी कार्यालय में मनायी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती
 

चंदौली जिले के कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में देश के शिल्पकार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती हर्षोल्लास, पूर्ण उत्साह एवं उमंग के साथ मनायी गयी।
 

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

चंदौली जिले के कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में देश के शिल्पकार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती हर्षोल्लास, पूर्ण उत्साह एवं उमंग के साथ मनायी गयी। इस मौके पर जिलाधिकारी संजीव सिंह, अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, सहित कलेक्ट्रेट कर्मचारियों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। 

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में अत्यंत भव्यता के साथ गरिमापूर्वक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए देश की एकता अखंडता के लिए उपस्थित लोगों को शपथ ग्रहण जिलाधिकारी ने दिलाया। 

मौके पर शपथ दिलाते हुए कहा गया कि... ''मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता/लेती हूं कि मै राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा/करूंगी और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा/ करूंगी।  मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा/ रही हूं, जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता/करती हूं।'' 


कार्यक्रम के संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।