स्मार्ट मीटर से अधिक आने लगा है बिजली का बिल, फर्जीवाड़े पर भड़की हैं गांव की महिलाएं

प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना था कि स्मार्ट मीटर से पहले उनका बिजली बिल सामान्य आता था, लेकिन अब बिल अचानक कई गुना बढ़ गया है।
 

स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिलों में असामान्य बढ़ोतरी

महिलाओं ने SDO कार्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन

बिजली विभाग पर मनमानी का लगाया गया आरोप

चंदौली जिले के पड़ाव में नगर निगम वार्ड 48 अंतर्गत सुजाबाद क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद उपभोक्ताओं को मिल रहे अत्यधिक बिजली बिलों से नाराज महिलाओं ने बुधवार को क्षेत्रीय एसडीओ कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से वास्तविक खपत से कई गुना अधिक बिजली बिल भेजा जा रहा है, जिससे आम जनता परेशान हो गई है।

आपको बता दें कि प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि जब तक बिलों की जांच कर फर्जी बिल निरस्त नहीं किए जाते, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

फर्जी बिलों की हो जांच
प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना था कि स्मार्ट मीटर से पहले उनका बिजली बिल सामान्य आता था, लेकिन अब बिल अचानक कई गुना बढ़ गया है। उन्होंने आशंका जताई कि या तो मीटर में गड़बड़ी है या जानबूझकर गलत बिल जनरेट किए जा रहे हैं।

महिलाओं ने पेश की उदाहरण सहित शिकायतें
प्रदर्शन में शामिल गुड़िया देवी, शैल कुमारी, अमरावती और चंद्रावती समेत अन्य महिलाओं ने आरोप लगाया कि जिन घरों में एक या दो पंखे, बल्ब चल रहे हैं, वहां भी हजारों रुपये का बिल आना तकनीकी या प्रशासनिक गड़बड़ी को दर्शाता है। उन्होंने बिजली विभाग से तकनीकी जांच की मांग की।

बिल सुधार तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने दो टूक कहा कि अगर विभाग ने समय पर समस्या का समाधान नहीं किया, तो वे और भी बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगी। उन्होंने मांग की कि गलत बिलों को तुरंत निरस्त किया जाए और उपभोक्ताओं को राहत दी जाए।

बिजली विभाग की चुप्पी पर नाराजगी
महिलाओं ने कहा कि कई बार शिकायत के बावजूद विभाग के अधिकारियों ने उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया। इसीलिए उन्हें विरोध प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ा।