समाजसेवी विवेक मौर्या ने गरीब बच्चों के बीच मनाया अपना जन्मदिन, बांटे पेन, कॉपी व बिस्किट
चंदौली जिले में अक्सर लोग अपने जन्मदिन को आलीशान होटलों एवं प्रतिष्ठानों में घर-परिवार या फिर अपने अजीज दोस्तो के साथ मनाते है लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो अपने किसी भी खुशी के पलों को गरीबों के बीच जाकर खुशियां बाटते है।
इन्ही वाक्यों को चरितार्थ करते हुए प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना सकलडीहा मंडल उपाध्यक्ष समाजसेवी विवेक मौर्या सिंह ने अपने जन्मदिन को नगर क्षेत्र के गरीब बच्चों के बीच मनाकर मिसाल पेश किया। गरीब बस्तियों में पहुचकर छोटे बच्चों के बीच जाकर किताब पेन व बिस्किट बाँटकर अपनी खुशियां साझा की।
इस दौरान विवेक मौर्या ने कहा कि जब ईश्वर हमें मनुष्य का जन्म दिया तब ही उसने हमें इस लायक बना दिया और इस जीवन को लोगों की मदद में लगाना चाहिए। मदद न करने के लिए बहाने तो लाखों मिल जाते हैं पर एक बार किसी की मदद कर जो सुकून मिलता है। वह तमाम ऐशोआराम आपको नहीं दे सकते। जीवन मे हमे जब भी कुछ अच्छा करने को मौका मिला तो अपने जीवन का वो हर एक मूल्यवान समय ऐसे ही सामाजिक कार्यो में समर्पित करता रहा हूँ।
आज के वर्तमान समय मे तो हर एक इंसान सिर्फ अपनों में ही व्यस्त जिये जा रहा है तो हम यदि इसी समय मे अपनो से निकल कर ऐसे जीवंत सामाजिक कार्यो के करने से एकाकी जीवन से निकल कर आत्मिक सुकून को प्राप्त करता हूँ जिसकी अनुभूति ही जीवन जीने का एक मात्र साध्य है।ऐसे में इन बच्चों के चेहरे पर खुशीया मेरे इस जीवन के लिए किसी भी पुरस्कार से कम नही।
आज का दिन मेरे लिए यादगार पल है कि मैंने ऐसे समाज के बीच अपना जन्मदिन मनाया है जिसे मैंने कभी सोचा नहीं था आज गरीब बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मना कर मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है।
इस मौके पर मैं समाज के लोगो से कहता हूं आप भी ऐसे समाज को अपने कार्यक्रम में जोड़िए जिससे आपकी जो खुशी है वह दूसरे बांटने से खुशी दुगनी हो जाएगी।
इस दौरान मुख्य रूप से शिवम कुमार सिंह,विकास कुमार,राहुल सिंह,शिवराम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।