परिनिर्वाण दिवस पर भाजपा नेता सूर्यमुनि ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर बाबा भीमराव अंबेडकर को किया याद
चंदौली जिले के सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा बढ़वल खास टीकरवा पर परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित कर भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी ने याद किया।
भाजपा नेता सूर्यमुनि ने बाबा भीमराव अंबेडकर को किया याद
परिनिर्वाण दिवस पर बाबा को श्रद्धा सुमन अर्पित
चंदौली जिले के सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा बढ़वल खास टीकरवा पर परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित कर भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी ने याद किया।
बताते चलें कि चंदौली जिले के सकलडीहा विधानसभा में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए सूर्यमुनि तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष भानु सिंह ने बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद करने का काम किया।
वही सूर्यमुनि तिवारी ने बताया कि भाजपा सरकार दलित के उत्थान के लिए तरह-तरह के योजनाओं को संचालित कर उन्हें आगे बढ़ने का मौका प्रदान कर रही है जिसके कारण अब दलित भी उत्थान की राह पर चल पड़े हैं।
इस कार्यक्रम का संचालन कर रहे सालिक राम के साथ मुकुंद बिहारी सिंह, परमानंद सिंह विजय गुप्ता संतोष पांडेय भगवानदास, नंदू राम ,सदाराम शिवपुर पूजन राम बाबूलाल राम क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।