उत्तर प्रदेश रेसलिंग प्रतियोगिता के लिए 13 को ट्रायल
 

 

चंदौली जिले में कुश्ती टीम का 13 अगस्त को बेलावानी अखाड़ा चहनिया चंदौली गुरु सियाराम पहलवान के अखाड़े पर ट्रायल का आयोजन किया गया है। जो पहलवान ट्रायल में फर्स्ट आएंगे उनको कासगंज प्रथम उत्तर प्रदेश बीच रेसलिंग प्रतियोगिता खेलने का मौका मिलेगा ।


बताते चलें कि प्रथम उत्तर प्रदेश बीच रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन 18 एवं 19 अगस्त 2021 को कछला गंगा घाट कछला जिला कासगंज उत्तर प्रदेश में हो रही है। जिसमें चंदौली कुश्ती टीम का ट्रायल दिनांक 13 अगस्त को बेलावानी अखाड़ा चहनिया चंदौली गुरु सियाराम पहलवान के अखाड़े पर किया गया है जो पहलवान ट्रायल में फर्स्ट आएंगे उनको कासगंज प्रथम उत्तर प्रदेश बीच रेसलिंग प्रतियोगिता खेलने का मौका मिलेगा। सभी पहलवान सुबह 8:00 बजे समय से पहुंचे पुरुष पहलवानों का वजन 70 ,80 ,90 90 प्लस एवं महिलाओं का वजन 50, 60, 70 ,70 प्लस मान्य होगा ।


आप को बता दें कि सभी पहलवानों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य है। यह जानकारी जिला कुश्ती संघ चंदौली के अध्यक्ष दीनानाथ पहलवान, सचिव सुनील पहलवान ने दी है।