यूपी बोर्ड का कब आएगा परिणाम, जानिए क्या योजना बना रहे हैं बोर्ड के अफसर
 

इस अफवाह को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने अपने वेबसाइट पर प्रेस विज्ञप्ति जारी की है और रिजल्ट को लेकर फैलायी जा रही सारी सूचनाओं को फर्जी करार दिया है।
 
UP Board Exam Results

यूपी बोर्ड का परिणाम 15 तारीख को आने की खबर हो रही वायरल

आप भी जानिए उसकी सच्चाई

ऐसा क्यों कर रहे हैं शिक्षा माफिया

चंदौली जिले में हाई स्कूल इंटर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कर लेकर सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल किया जा रहा था। इसके बारे में कुछ शिक्षा माफियाओं पर शक जा रहा था। सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज के नाम से जारी यह फर्जी प्रेस विज्ञप्ति तमाम तरह की अफवाहें फैला रही थी।

 जिसमें यह बताया जा रहा था कि हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम दिनांक 15 अप्रैल 2025 को अपराह्न 2:00 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय प्रयागराज से घोषित की जाएगी। साथ ही साथ परीक्षा फल माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in तथा एनआईसी की वेबसाइट  upresults.nic.in पर देखने के लिए कहा जा रहा था।

इस अफवाह को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने अपने वेबसाइट पर प्रेस विज्ञप्ति जारी की है और रिजल्ट को लेकर फैलायी जा रही सारी सूचनाओं को फर्जी करार दिया है। साथ ही कहा कि सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमिक पर यह सूचना प्रसारित की जा रही है कि 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम दिनांक 15 अप्रैल 2015 को अपराह्न 2:00 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से घोषित किया जाएगा। यह सूचना पूर्णतया असत्य एवं भ्रामक है।

 माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा अभी ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है। इसके बारे में उचित समय पर जानकारी दी जाएगी कि यह परीक्षा परिणाम कब जारी होगा। यह जानकारी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। आप लोग ऐसी भ्रामक जानकारी से दूर रहें, क्योंकि अभी तक यूपी बोर्ड का रिजल्ट के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कोई डेट निश्चित नहीं किया गया है।