30 नवम्बर है वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने की आखिरी तारीख, मौके का उठाएं लाभ
 

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान -2022 के अंतर्गत तीसरी विशेष तिथि के दिन रविवार को क्षेत्र के मारूफपुर स्थित मां गायत्री कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
 

30 नवम्बर है आखिरी तारीख

जल्दी जोड़े वोटर लिस्ट में अपना नाम

मौके का उठाएं लाभ
 

चंदौली जिले के चहनियां इलाके में भारत निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान -2022 के अंतर्गत तीसरी विशेष तिथि के दिन रविवार को क्षेत्र के मारूफपुर स्थित मां गायत्री कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को मुख्य अतिथि जिले के दिव्यांग स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

रैली संस्थान से आरंभ होकर मारूफपुर बाज़ार का भ्रमण करते हुए पुनः संस्थान पर समाप्त हुई। रैली के दौरान छात्र-छात्राएं ' खाना बाद में खाएंगे, पहले वोट देने जाएंगे और युवा शक्ति के तीन काम, शिक्षा सेवा और मतदान' जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे।


     
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राकेश यादव रौशन ने कहा कि विधान सभा 2022 का चुनाव होने वाला है। जिसमें भाग लेने के लिए आप सभी को मतदाता बनना जरूरी है, अतः सभी लोग मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं। श्री रौशन ने आगे कहा कि यदि आप अपने नाम को मतदाता सूची में जुड़वाना, कटवाना या उसमें संशोधन करवाना चाहते हैं तो अपने बीएलओ से संपर्क कर इसे पूरा कर सकते हैं। ऐसे युवा जिनकी उम्र 01 जनवरी, 2022 को 18 साल या उससे अधिक हो जा रही है, वे भी अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए आखिरी तिथि 30 नवम्बर, 2021 है। 


    

रौशन ने बताया कि इस बार भारत निर्वाचन आयोग दिव्यांग, 80 वर्ष के बुजुर्ग और कोविड पॉजिटिव मतदाताओं को उनके घर पर ही मतदान करने की सुविधा प्रदान करने जा रहा है। इसके लिए दिव्यांग बंधु पीडब्ल्यूडी ऐप और वोटर हेल्प लाइन ऐप डाऊनलोड करके अपने को मतदाता सूची में रजिस्टर करवाएं।


 इसके पूर्व मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉयरेक्टर अरुण यादव ने और धन्यवाद ज्ञापन अंकित राय ने किया।


    

इस अवसर पर शिक्षक राहुल यादव, अश्विनी शर्मा उर्फ चंदू, संतोष यादव सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।