राधा कृष्ण महिला महाविद्यालय में 104 को छात्राओं मिला स्मार्ट फोन

सकलडीहा तहसील क्षेत्र के राधा कृष्ण महिला महाविद्यालय में स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। यह स्मार्टफोन स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत वितरित किया गया।
 

चंदौली जिले के सकलडीहा तहसील क्षेत्र के राधा कृष्ण महिला महाविद्यालय में स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। यह स्मार्टफोन स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत वितरित किया गया।


इस दौरान मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह ने फोन देते हुए छात्राओ से सदुपयोग कर लक्ष्य प्राप्त करने का सुझाव दिया। इस दौरान कुल 104 छात्राओ को फोन वितरण किया गया। स्मार्ट फोन को लेकर छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला।


मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में युवाओं के साथ छात्रायें शिक्षा से लेकर हर क्षेत्र में आत्म निर्भर हो रही हैं। सरकार महिला, किसान, युवा, शोषित, वंचित सबके हित मे योजना चलाकर सरकार लाभान्वित कर रही है। स्मार्ट फोन आपके शिक्षण व प्रशिक्षण को काफी आसान बना देगा। बस जरूरत इसके सही दिशा में सदुपयोग करने की है।

वहीं, महाविद्यालय के प्रबंधक दिनेश सिंह यादव ने कहा कि डिजिटल युग मे शिक्षा से जुड़ी तमाम जानकारी यह फोन उपलब्ध कराएगा। शासन युवाओं को शिक्षा जगत में आत्मनिर्भर और स्वालंबी बना रहा है। बस निष्ठा व लगन से पढ़ाई करने की जरूरत है।


 इस मौके पर अमित सिंह, अश्वनी श्रीवास्तव, नंदलाल सिंह, प्रिसिंपल डा. कंचन सिंह, कलावती यादव, दिनेश सिंह यादव, नोडल मुकेश यादव, श्रीराम, सुनीता, सोनी, जयप्रकाश आदि मौजूद रहे।