मातृभूमि सेवा ट्रस्ट की पहल : 19 मरीजों का नि: शुल्क ऑपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण
 

मानव सेवा और दीन दुःखियों की सेवा करना ही असली मानवता है। हर इंसान को अपने जीवन में किसी न किसी रूप में इस तरह का सेवा भाव रखना चाहिए। चंदौली जिले में यह बात मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आर.के नेत्रालय महमूरगंज, वाराणसी द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में अपना विचार व्यक्त करते हुए व्यवस्थापक श्री मिथिलेश पाण्डेय ने कहा।

 
मातृभूमि सेवा ट्रस्ट की पहल
19 मरीजों का नि: शुल्क ऑपरेशन

 
मानव सेवा और दीन दुःखियों की सेवा करना ही असली मानवता है। हर इंसान को अपने जीवन में किसी न किसी रूप में इस तरह का सेवा भाव रखना चाहिए। चंदौली जिले में यह बात मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आर.के नेत्रालय महमूरगंज, वाराणसी द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में अपना विचार व्यक्त करते हुए व्यवस्थापक श्री मिथिलेश पाण्डेय ने कहा।

आर.के नेत्रालय, महमूरगंज, वाराणसी में कुल 19 मरीजों का देश और दुनिया की अद्यतन फेको विधि द्वारा नि: शुल्क आपरेशन एवं फोल्डेबल लेन्स प्रत्यारोपण के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पाण्डेय ने कहा कि आर.के नेत्रालय एवं मातृभूमि सेवा ट्रस्ट का यह प्रयास समाज के लिए एक प्रेरणा भी है और लोगों को ऐसी संस्थानों के साथ जुड़कर समाज की भलाई के लिए चलते रहना चाहिए।  

इस दौरान कैम्प में प्रमुख रूप से डा.वन्दना, डा.ईन्शा, डॉ. जतिन साहू, डॉ. अतुल साहू, अवधेश ओझा, सुशील चौबे, निर्जला, अमरेश उपाध्याय, शाहबाज खान, बबलू, सुमन्त मौर्य इत्यादि लोग उपस्थित थे।