बलारपुर गांव में हुआ हादसा, 2 वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम
चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र के बलारपुर गांव में शनिवार को तालाब में डूबने से दो साल के मासूम की मौत हो गई। डेढ़ घंटे बाद शव तालाब में उतराया देख परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना अंतिम संस्कार कर दिया।
आपको बता दें कि बलारपुर गांव के रामवृक्ष राजभर के दो पुत्र लालचंद और फूलचंद हैं। फूलचंद को दो पुत्री और एक पुत्र दो वर्षीय युवराज है। युवराज शनिवार को घर के समीप तालाब के पास खेलते खेलते तालाब में फिसल कर गिर गया और डूब गया। काफी देर बाद उसका पता नहीं चला तो परिजन खोजबीन करने लगे। डेढ़ घंटे बाद तालाब में युवराज का शव उतराता देख ग्रामीण शोर मचाने लगे। ग्रामीण तालाब में कूदकर युवराज को बाहर निकाला। इसके बाद अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से दादा रामवृक्ष, दादी मराछी, माता गुड़िया, बहन संगम, प्रिया, आकांक्षा, अनामिका, अंजली, मीरा, राखी बड़ी माता कुसुम व पिता फूलचंद और लालचंद का रोते-रोते बेहाल हो गए। घटना के बाद गांव में मातम छा गया।