बाइक सवार 3 युवकों को सामने से बोलेरो ने मारी जोरदार टक्कर, सभी की हालत गंभीर 
 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक की रफ्तार बहुत तेज थी। इसी दौरान, सामने से आ रही एक बोलेरो से उनकी सीधी टक्कर हो गई।
 

सकलडीहा इलाके में तेज रफ्तार का कहर

तेज रफ्तार बाइक सवारों को बोलेरो ने मारी टक्कर

तीनों को गंभीर हालत में किया गया रेफर 

चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार बाइक सवार तीन युवकों को सामने से आ रही एक बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।

क्या हुआ था
यह घटना सकलडीहा कस्बे में प्रतीक्षा हॉस्पिटल के पास चंदौली-सैदपुर मार्ग पर हुई। सकलडीहा के भोजपुर गांव के रहने वाले बादल कुमार, मुनिलाल और उनके रिश्तेदार चंदन कुमार बाइक से सकलडीहा बाजार से अपने घरचित लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक की रफ्तार बहुत तेज थी। इसी दौरान, सामने से आ रही एक बोलेरो से उनकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चकनाचूर हो गई और उस पर सवार तीनों युवक हवा में उछलकर दूर जा गिरे।

घायलों को किया गया रेफर
हादसे के तुरंत बाद, आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी। तत्काल मौके पर पहुंची सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। सीएचसी के डॉक्टर बी. के. प्रसाद ने बताया कि तीनों घायलों की हालत गंभीर थी और उनके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। प्राथमिक उपचार के बाद, उन्हें तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस जांच में जुटी
हादसे के बाद बोलेरो चालक अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। सकलडीहा कोतवाली के प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के आधार पर, सीसीटीवी फुटेज की मदद से फरार बोलेरो की पहचान की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।