सकलडीहा ब्लाक संसाधन केंद्र 3 दिवसीय कार्यशाला संपन्न, मिला इनको पुरस्कार
चंदौली जिले के सकलडीहा ब्लॉक में तीन दिवसीय पूर्व प्राथमिक टीएलएम कार्यशाला का आयोजन ब्लॉक संसाधन केन्द्र धौरहरा पर किया गया, जिसमें सकलडीहा ब्लाक के सभी 13 न्याय पंचायतों ने अपनी टीम के साथ अलग अलग प्रतिभाग किया और दिए गए निर्धारित भाषा एवं गणित पर T.L.M. बनाकर प्ले रोल एवं व्याख्या के रूप में प्रस्तुत किया।
बताया जा रहा है कि इस दौरान सभी संकुलों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान पर खगवल संकुल, द्वितीय स्थान पर सलेमपुर संकुल और तृतीय स्थान पर फरसन्ड संकुल रहा। संकुल फरसन्ड टीम जिसमें नोडल शिक्षक लालव्रत यादव के नेतृत्व में राउतपुर से सुनीता पांडेय, बरडीहा से कंचन माला, फरसन्ड से उमेश यादव, घरचित से तमन्ना बानो, भोजापुर से अर्चना, सेवखरकला से अभिमित रॉय, सेवखर खुर्द से इंदू मैम, इब्राहिमपुर से रेनू, द्वारा बहुत अच्छा एवं शानदार प्रदर्शन किया गया।
यहां गणित एवं भाषा की बहुत सुंदर टीएलएम बनाई गई और उसका बहुत ही सरल भाषा में व्याख्या और प्ले रोल किया गया। जिसका खंड शिक्षा अधिकारी सकलडीहा अवधेश कुमार राय द्वारा निरीक्षक के रुप मे और सभी नोडल संकुल द्वारा सर्वे किया गया। इसमें खगवल संकुल 64 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, 61 अंक पाकर संकुल सलेमपुर द्वितीय स्थान और 59 अंक पाकर संकुल फरसन्ड तृतीय स्थान पर रहा। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले संकुल को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।