पिकअप और स्कूल वैन मे जोरदार टक्कर चार घायल, कमालपुर में हुआ हादसा

मौके पर पहुंची धीना पुलिस ने घायलों को निजी चिकित्सा लय मे भर्ती कराया है, जहाँ वैन सवार लोग प्राथमिक उपचार के बाद घर चले गए, वहीं लहरतारा निवासी पिकअप चालक रामसिंगर को चंदौली जिला चिकित्सालय के लिए रेफर करके वहां भर्ती कराया गया है।
 

कमालपुर इलाके में कोहरे के कारण एक्सीडेंट

स्कूल वैन से भिड़ी पिकप

2 स्कूल टीचर्स के साथ 4 घायल

चंदौली जिले के कमालपुर इलाके में कोहरे के आगोश में दिखायी न देने से पिकअप व स्कूली मैजिक वैन की आमने सामने टक्कर हो गयी, जिससे पिकप व वैन में सवार ड्राइबर के साथ दो शिक्षिकाएं घायल हो गयीं। घायल शिक्षिका दिया वर्मा व स्वाति को  हल्की-फुल्की चोटें आईं हैं, जबकि दोनों चालकों को अधिक चोट लगी है।

जानकारी में बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में वैन चलाने वाले सिरकलपुर निवासी बीरेंद्र यादव को अधिक चोट लगी है, जबकि   स्कूली वैन मे सवार दो शिक्षिकाएं दिया वर्मा व स्वाति को हल्की-फुल्की चोट आई है, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इसके अलावा पिकअप के ड्राइवर रामसिंगर का दाहिना पैर चोटिल हो गया है।

मौके पर पहुंची धीना पुलिस ने घायलों को निजी चिकित्सा लय मे भर्ती कराया है, जहाँ वैन सवार लोग प्राथमिक उपचार के बाद घर चले गए, वहीं लहरतारा निवासी पिकअप चालक रामसिंगर को चंदौली जिला चिकित्सालय के लिए रेफर करके वहां भर्ती कराया गया है।

मामले में जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी कमालपुर सतीश प्रकाश ने बताया कि पिकअप वाराणसी से कमालपुर बाजार में इलेक्ट्रॉनिक का सामान व्यापारी के यहां उतार कर वाराणसी वापस जा रहा थी। तभी राष्ट्रीय इंटर कालेज कमालपुर के पास सकलडीहा अमड़ा मार्ग पर बीएन्डबी कान्वेंट स्कूल की स्टॉफ वैन सकलडीहा से आ रही थी। सुबह घने कोहरे के कारण अंधेरा छाया हुआ था, जिससे आमने सामने दोनों वाहनों में टक्कर हो गयी। फिर हाल दोनों गाड़ियों को धीना थाने ले जाया गया है। अभी किसी के तरफ से तहरीर नहीं मिली है। घायलों का इलाज कराया जा रहा है।