जनौली गांव के पास दो बाइक्स की टक्कर, 4 गंभीर रूप से घायल, भेजे गए जिला अस्पताल

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकिल के ऊपर यूपी 67 पी 7549 तथा दूसरी मोटरसाइकिल के ऊपर यूपी 61 एबी 3935 नंबर दर्ज है।
 

धीना थाना क्षेत्र के जनौली गांव के पास हुआ हादसा

नहर की पुलिया से समीप एक्सीडेंट

जानिए कौन-कौन हैं गंभीर रुप से घायल बाइक सवार

चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के जनौली गांव के पास नहर की पुलिया पर मंगलवार के देर शाम दो मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। आमने-सामने हुई इस टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें स्थानीय पुलिस और लोगों की मदद से जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भेजा गया है तथा दोनों मोटरसाइकिलों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

allowfullscreen

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकिल के ऊपर यूपी 67 पी 7549 तथा दूसरी मोटरसाइकिल के ऊपर यूपी 61 एबी 3935 नंबर दर्ज है।

 यह एक्सीडेंट जनौली नहर की पुलिया के समीप कमालपुर अमड़ा मार्ग पर हुआ है। सभी घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भेजा गया है। घायलों का नाम एक का नाम सुदीप कुमार पुत्र हरगोविंद सिंह, अमड़ा के निवासी हैं। दूसरा युवक सुमित कुमार पुत्र मुकेश प्रजापति है, जो जमानिया के निवासी बताए जाते हैं। तीसरे घायल का नाम संजीव पुत्र बनारसी प्रजापति जमानिया के रहने वाले हैं, जबकि चौथे घायल का नाम सोनू प्रजापति है और वह धीना थाने के माधोपुर गांव का रहने वाला है।