लक्ष्मी आईटीआई में बांटा गया 49 छात्रों को टैबलेट, टैबलेट पाकर खुशी से झूम उठे छात्र
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना
मुख्य अतिथि उदय प्रताप सिंह ने की योजना की तारीफ
डॉ. पंकज कुमार झा ने दी बच्चों को जानकारी
चंदौली जिले में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत लक्ष्मी प्राइवेट आईटीआई भोजापुर सकलडीहा में 49 बच्चों को मुख्य अतिथि उदय प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि प्रो. डॉ. पंकज कुमार झा द्वारा 49 छात्रों को टैबलेट का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अशोक कुमार यादव द्वारा मौजूद अतिथियों को माल्यार्पण के साथ अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
मुख्य अतिथि उदय प्रताप सिंह ने कहा कि छात्र इस टैबलेट का उपयोग अपने जीवन में अपने ट्रेड से सम्बंधित जानकारी व नौकरी से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने में कर सकते हैं। यह बहुमूल्य योजना आने वाले सालों तक निरंतर बनी रही रहेगी। आईटीआई में प्रवेश लेकर इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ ले सकते हैं।
विशिष्ट अतिथि प्रो. डॉ. पंकज कुमार झा ने कहा कि इस टैबलेट योजना के लाभ से विद्यार्थियों का शिक्षा के प्रति रूझान बढ़ेगा। विद्यार्थी घर बैठे डिजिटल शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। छात्रों को इंटरनेट के माध्यम से उच्च शिक्षा प्रदान करेगा।
सरकार द्वारा निशुल्क टैबलेट योजना बहुत ही कम समय में छात्रों को अच्छी शिक्षा प्रदान करेगी।
इस मौके पर दीपक कुमार, राकेश यादव, सुजीत कुमार यादव, अन्य लोग मौजूद रहे।