सकलडीहा पीजी कॉलेज में पकड़े गए 5 नकलची, चल रही है बीएड व एमए की परीक्षा
एमए एवं बीएड के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा
नकल करते 5 नकलची पकड़े गए
प्राचार्य ने मांगा नकल विहीन परीक्षा में स्टाफ का सहयोग
बताया जा रहा है कि आज दिनांक 11 मार्च 2024 को प्रथम पाली में प्राचार्य द्वारा गठित महाविद्यालय स्तर पर आंतरिक उड़ा का दल की सघन जांच में कुल 5 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। जिसकी रिपोर्ट सहायक केंद्राध्यक्ष के माध्यम से केंद्राध्यक्ष प्रोफेसर पीके सिंहको सूचना दी गई। केंद्राध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से पांचों परीक्षार्थियों का रस्टीकेशन कर दिया।
प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि महाविद्यालय अपने केंद्र पर उत्तर प्रदेश शासन एवं विश्वविद्यालय की मंशा के अनुरूप नकल विहीन शुचिता पूर्ण परीक्षा कराने के लिए कटिबद्ध है तथा प्रत्येक कक्ष में परीक्षा की सूचना एवं पवित्रता से संबंधित सूचना को प्रसारित किया गया कि परीक्षार्थी किसी भी अवस्था में परीक्षा भवन में प्रवेश पत्र और कलम के अलावा किसी भी अनावश्यक सामग्री एवं मोबाइल लेकर के परीक्षा कक्ष में न आयें।
प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने परीक्षा कार्य में संलग्न महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारियों को नकल विहीन परीक्षा कराने के संकल्प को पूरा करने के लिए मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया तथा आश्वस्त किया कि महाविद्यालय प्रशासन सदैव आपके साथ रहेगा।