धीना इलाके में तेज रफ्तार कार गड्ढे में पलटी, बाल-बाल बचे 5 लोग, अस्पताल में चल रहा इलाज
मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे थे कार सवार
अरंगी गांव के रहने वाले हैं लोग
जेसीबी से बाहर निकालनी पड़ी कार
चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र में शाम को एक इंडिगो कर डिग्घी गांव के पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई, जिसमें सवार पांच लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों की सूचना पर पुलिस ने जेसीबी की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला गया और घायलों को इसलाज के लिए सैयदराजा अस्पताल में भेजा गया।
जानकारी में बताया जा रहा है कि इंडिगो कर में सवार होकर कंदवा थाना क्षेत्र के अरंगी गांव के रहने वाले प्रशांत पांडेय और उनके साथ अन्य चार लोग बलुआ थाने के भलेहटा गांव में मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस आ रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी डिग्घी पेट्रोल पंप के पास पहुंची वह तेज रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई।
एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची धीना थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से गाड़ी को सवार लोगों को पहले बाहर निकलवाया तथा घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए सैयदराजा भेजा तथा कार को जेसीबी की मदद से गड्ढे से बाहर निकलवाया। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सभी घायल सुरक्षित हैं तथा उनके परिजनों को उनकी सूचना दे दी गई है।