सकलडीहा इंस्पेक्टर पर लगा जुर्माना, थाने में जला दी थी शराब, देना होगा 500 का जुर्माना
 

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के थाना परिसर में बोरे और पेटी सहित शराब को आग लगाकर नष्ट करने के मामले में प्रशासन ने वायु प्रदुषण के तहत थानाध्यक्ष पर जुर्माना लगाया है। 

 

शराब नष्ट करते समय भूल गए थे नियम

वीडियो वायरल हुआ तो हो गयी कार्रवाई

SP बोले- नियम सबके लिए बराबर

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के थाना परिसर में बोरे और पेटी सहित शराब को आग लगाकर नष्ट करने के मामले में प्रशासन ने वायु प्रदुषण के तहत थानाध्यक्ष पर जुर्माना लगाया है। 


दो दिसंबर को सकलडीहा थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के निर्देश पर साढ़े छह लाख कीमत की 1051 लीटर शराब को जलाकर नष्ट किया गया था। प्लास्टिक के बोरे, पाउच और कागज की दपती सहित शराब को भी जलाया गया। यह वीडियो पुलिस के पीआरओ ग्रुप में भी आया था। जिसके बाद सकलडीहा तहसीलदार ने थानाध्यक्ष पर वायु प्रदूषण करने के लिए 500 रुपये का अर्थदंड लगाया हैं।

इस संबंध में एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया है कि कानून सबसे के बराबर है, चाहे वह कोई भी हो। इसिलिए सकलडीहा तहसीलदार ने थानाध्यक्ष पर वायु प्रदूषण करने के लिए 500 रुपये का अर्थदंड लगाया हैं।