होली का त्यौहार मना रहे दो पक्षों में हुई मारपीट, दोनों तरफ से चले लाठी-डंडे, 8 लोग हुए गंभीर रूप से घायल
पुलिस की कोशिशें के बावजूद होली खेलने को लेकर मारपीट
मारपीट की घटना में आठ लोग घायल
एक व्यक्ति जिला अस्पताल के लिए रेफर
चंदौली जिले के धानापुर कस्बा में प्राइमरी स्कूल के पास होली का त्यौहार मना रहे 2 पक्षों में होली खेलने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में बदल गया। इसमें दोनों पक्षों के 8 लोग घायल हो गए, मारपीट में एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताते चलें कि धानापुर कस्बा के प्राइमरी स्कूल के पास युवाओं की एक टोली दूसरे लोगों को रंग-गुलाल लगाने का इंतजार कर रही थी। वहीं, रंग लगाने को लेकर दोनों पक्षो के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों चलने लगे। करीब आधा घंटा तक चली इस मारपीट में दोनों पक्षों के 8 लोग बुरी तरह घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची धानापुर पुलिस ने गांव वालों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मारपीट में 8 लोग हुए घायल
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ. सौरभ जायसवाल ने बताया कि होली खेलने को लेकर धानापुर कस्बे में दो पक्षो में मारपीट हो गई। जिसमे स्वामी नाथ मौर्य (25) दरोगा (32), अमन मौर्य (18), शशि प्रताप मौर्य (26) को चोट लग गई। वहीं, राजेंद्र मौर्य (38) की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी धानापुर प्रशांत सिंह ने बताया कि धानापुर क़स्बा में होली खेलने के लिए 2 पक्षों में विवाद हो गया। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पंजीकृत किया जा रहा है। जांच के बाद आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।