दहेज हत्या के आरोपी महिला की होगी कुर्की, पुलिस ने की 82 की कार्रवाई

सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के अहिकौरा गांव की रहने वाली आशा देवी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया था। वह महिला गिरफ्तारी से बचने के लिए लंबे समय से फरार चल रही है।
 

 सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के अहिकौरा गांव का मामला

CO के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

आशा देवी के खिलाफ दर्ज है दहेज हत्या का मामला

चंदौली जिले के सकलडीहा और धानापुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक आरोपी के घर पर धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही करके कुर्की की नोटिस चस्पा कर दी है और गांव भर में डुगडुगी बजवाकर उसके खिलाफ कार्यवाही का ऐलान कर दिया है।

 जानकारी में बताया जा रहा है की सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के अहिकौरा गांव की रहने वाली आशा देवी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया था। वह महिला गिरफ्तारी से बचने के लिए लंबे समय से फरार चल रही है। इसी के बाद न्यायालय द्वारा अभियुक्त आशा देवी के खिलाफ धारा 82 के तहत नोटिस जारी की है।

 इस नोटिस को सीओ सकलडीहा राजेश कुमार राय के नेतृत्व में आज सकलडीहा कोतवाल राजीव कुमार सिंह और धानापुर के थाना प्रभारी प्रशांत सिंह के नेतृत्व में गांव में पहुंचकर सार्वजनिक रूप से लोगों को जानकारी दी गई और पंचायत भवन और अन्य जगहों पर डुगडुगी बजवाकर उसके घर पर जाकर नोटिस चस्पा करवा दी गई।

 पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे गांव के लोगों में जिज्ञासा बनी रही और आरोपियों के संबंधित लोगों में खलबली मची रही ।

इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय के साथ सकलडीहा कोतवाल राजीव कुमार सिंह, धानापुर के थाना प्रभारी प्रशांत सिंह और आशीष कुमार, सर्वेश, धर्मेंद्र यादव और गौरव पटेल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।